66 करोड़ से ओडियन नाला होगा पक्का, हटेगा अतिक्रमण
किशनपुरी से हापुड़ रोड नया पुल तक प्रथम चरण में होगा कार्य
जलनिगम सीएंडडीएस शाखा ने सर्वे कर तैयार की डीपीआर
मेरठ। पुराने शहर की करीब पांच लाख से अधिक आबादी की जलनिकासी का प्रमुख नाला ओडियन का नए सिरे से निर्माण किया जाएगा। पुरानी दीवारों को तोड़कर इसे पक्का किया जाएगा, ओडियन नाले की तली में कंक्रीट का प्लेटफार्म बनेगा और दोनों किनारों पर सड़क से तीन फीट ऊंची आरसीसी दीवार बनाई जाएगी। यह कार्य जलनिगम की सीएंडडीएस शाखा करेगी।
नगर निगम के साथ जलनिगम की सीएंडडीएस शाखा ने ओडियन नाले का सर्वे पूरा कर लिया हैं। इसकी डीपीआर तैयार हो गई है। शासन को स्वीकृति के लिए भेजीजाएगी। जलनिगम सीएंडडीएस के इंजीनियरों ने ओडियन नाले का सर्वे किशनपुरी से काली नदी तक किया है। लेकिन प्रथम चरण में किशनपुरी से हापुड़ रोड स्थित नया पुल (पुराना कमेला पुल) तक पक्का निर्माण करने की डीपीआर तैयार की है। यह दूरी करीब सवा तीन किमी. लंबी है। सर्वे में नाले की चौड़ाई न्यूतम चार मीटर और अधिकतम छह मीटर तक पायी गई है. गहराई दो मीटर से चार मीटर तक पायी गई है नगर निगम के अधिशासी अभियंता अमित शर्मा का कहना है कि नाला कवर्ड
निर्माण से पहले हटेगा अतिक्रमण, होगी सफाई
किशनपुरी से भुमिया पुल तक ओडियन नाला अतिक्रमण की चपेट में है. लोगों ने लोहे के जाल अपनी सुविधा के अनुसार डाल दिए है। सर्विस रोड खत्म कर दी है। नाले की पुरानी दीवारों पर लोहे के पैदला पुल अवैध तरीके से जगह-जगह बना दिए गए हैं। जिससे नाले की पूरी संरचना ध्वस्त हो गई है. न तो सफाई के लिए जगह खुली है। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि निर्माण शुरू करने से पहले ओडियन नाले का सारा अतिक्रमण हटाया जाएगा। नाल की सफाई की जाएगी। नाले में जमा डेरियों का गोबर व सिल्ट निकाली जाएगी. निर्माण के बाद नाले का जलप्रवाह तेज हो जाएगा।जहां-जहां पर मुहल्लों के रास्ते हैं. प्रमुख मार्ग हैं. वहां पर पक्के पुल-पुलिया रहेंगे। सुरक्षा के लिए जरूरत के अनुसार नाले पर लोहे के जाल लगाए जाएंगे।करीब 66 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है।
No comments:
Post a Comment