जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ किसान दिवस का आयोजन
मेरठ। जिलाधिकारी डॉ वी के सिंह की अध्यक्षता में बुधवार किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। किसान दिवस में कुल 26 शिकायत प्राप्त हुई, जिन्हें निस्तारण हेतु समस्त अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी की ओर से प्रेषित किया गया है।
इन शिकायतों का परिपालन आख्या अगले फरवरी माह के किसान दिवस में किसानों को दिया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समय पर किसान दिवस में प्रतिभाग करके किसानों की समस्याओं का गुणवत्तापरक समाधान करें। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल,अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश कुमार,जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, अन्य संबंधित अधिकारी, किसान यूनियन के पदाधिकारी व कृषक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment