रोड एक्सीडेंट में फाइनेंस कलेक्शन एजेंट की मौत

3 भाइयों में बीच का था, गांवों में कैश वसूली के लिए गया था

मेरठ। मवाना में एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। युवक बाइक से गांव में कैश कलेक्शन के लिए निकला था। तभी रास्ते में गन्ने से भरे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पूरी बाइक ट्रक में समा गई। कलेक्शन एजेंट संभल पाता उससे पहले ही वो ट्रक के नीचे आया और मौके पर ही मौत हो गई।वहीं सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एजेंट के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

खुड़ावली थाना सिंभावली का रहने वाला विकास उम्र 22 साल पुत्र ओमप्रकाश है। विकास मेरठ के मवाना में भारत फाइनेंस कंपनी में एजेंट है। बुधवार को विकास अपनी बाइक से आसिफाबाद की तरफ गांव में कैश कलेक्शन के लिए जा रहा था। तभी आसिफाबाद की तरफ से एक ट्रक आ रहा था। गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने अचानक विकास की बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही विकास संभलता उससे पहले बाइक ट्रक के नीचे आ गई। विकास भी गिर पड़ा। एजेंट विकास की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने किसी तरह विकास को ट्रक के नीचे से निकाला उसे अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विकास तीन भाइयों में बीच का था। एक बहन है। वहीं सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। विकास के परिजनों और भारत फाइनेंस कंपनी को सूचित किया। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। वहीं आरोपी ट्रक चालक टक्कर लगने के बाद मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।मृतक के परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाल दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि गन्ने से भरे ट्रक को कब्जे मे ले लिया गया है वही चालक की तलाश की जा रही है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts