सड़क सुरक्षा पर व्याख्यान का आयोजन 

 मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम  में  सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता हेतु सड़क सुरक्षा क्लब के तत्वाधान में समाजशास्त्र विभाग की छात्राओं के लिए एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें सड़क सुरक्षा मास्टर ट्रेनर  डॉ ज्योति चौधरी द्वारा एम ए समाजशास्त्र विषय की छात्राओं को यातायात के नियम बताते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति  जागरूक किया।

 बताया कि सड़क पर पैदल चलते समय फ़ुटपाथ का इस्तेमाल करें और जेब्रा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करके सड़क पार करें। सड़क सुरक्षा के लिए, यातायात नियमों का पालन करना और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना ज़रूरी है। सड़क सुरक्षा जनपद और मेरठ मंडल उच्च शिक्षा नोडल अधिकारी महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह  ने बधाई देते हुए कहा सड़क सुरक्षा का मतलब है, सड़क पर इस तरह से चलना या वाहन चलाना कि किसी को नुकसान न पहुंचे। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय रोड सेफ़्टी क्लब नोडल अधिकारी कैप्टन (प्रो.) लता कुमार के द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई । इस आयोजन में समाजशास्त्र विभाग और सड़क सुरक्षा क्लब समिति के सदस्यों का सहयोग रहा । आयोजन में 35 छात्राओं ने सहभागिता की। व्याख्यान का आयोजन रोड सेफ्टी क्लब और समाजशास्त्र विभाग प्रभारी प्रो. लता कुमार ने किया ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts