सर्दी में लोगों को चाय व गर्म कपड़े वितरित कर दी राहत
मेरठ।बेटियां फाउंडेशन ने आवास विकास शास्त्री नगर चौराहे पर राहगीरों को सर्दी से राहत देने के लिए चाय सेवा उपलब्ध कराई साथ ही कंबल स्वेटर और गर्म कपड़ों का वितरण किया । ताकि गरम चाय की चुस्की और कंबल की गर्माहट से सर्दी को काम किया जा सके। 3 घण्टे तक लगभग 1200 लोगों ने चाय का आनंद लिया। जिसमें जरूरतमंदों को कंबल व अन्य गर्म कपड़े दिये गये ।इस अवसर पर अध्यक्ष अंजू पाण्डेय के साथ, सचिव शिवकुमारी गुप्ता, कोषाध्यक्ष कुसुम मित्तल, लक्ष्मी बिन्दल,अमिता अरोड़ा,बबीता कटारिया, क्षमा चौहान,सुधा अरोड़ा, इति, अमिता शर्मा, श्री देवेंद्र गुप्ता,विनीता तिवारी, जूही गर्ग आदि ने सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment