विवेकानंद की जयंती पर आईएमए में होगा आयोजन

मेरठ। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को आईएमए की ओर से विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आईएमए की अध्यक्ष डॉ. अनुपम सिरोही और सचिव डॉ. सुमित उपाध्याय ने बताया कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं तक उनके विचारों को पहुंचाना और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है। 

आईएमए हाल में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का यह विश्वास था कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह व्यक्ति के समग्र विकास का माध्यम होनी चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए उनकी जयंती पर युवाओं के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान  सुबह सरस्वती शिशु मंदिर, शास्त्री नगर से साइ‌किल रैली प्रारंभ होगी। रैली में विभिन्न आयु वर्ग के लोग हिस्सा लेंगे।युवाओं के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।  स्वामी विवेकानंद पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय, स्वामी विवेकानन्द के द्वष्टिकोण से आज के युग में आर्दश जीवन शैली कैसी होनी चाहिए, विवेकानन्द द्वारा दिए गए मुख्य संदेश में किसी एक पर निबंध लिखना होगा। इसके अलावा आईएमए की ओर से पूरे महीने विभिन्न दिवसों पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।  मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आईएमए परिसर में खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया जाएगा। 13 जनवरी शाम सात बजे आईएमए परिसर में लोहड़ी मनाई जाएगी। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर आईएमए परिसर में ध्वजारोहण व सास्कृतिक कार्यक्रम होगा। 30 जनवरी को कुष्ठ रोगियों को आहार, खाद्य सामग्री आदि का वितरण किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts