पुलिस ने नगर निगम द्वारा कब्जाई जमीन को कराया मुक्त
कोर्ट के आदेश पर पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई
मेरठ। नगर निगम द्वारा 26 साल से नगर निगम द्वारा कब्जाई जमीन को शुक्रवार को मुक्त करा लिया। मुक्त करायी गयी जमीन पर जमीन के मालिक ने दिवार करने की आरंभ कर दी है। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों ने पुलिस का विरोध कर दिया। जिसके बाद प्लाट मालिक ने हंगामा कर दिया।
शकूर नगर निवासी हारून ने बताया कि 1998 में नगर निगम ने उसके 150 गज के मकान को स्टे बॉन्ड कर प्लाट पर कब्जा कर लिया था। जिसके बाद क्षेत्र के लोग और नगर निगम प्लाट पर कूड़ा डाल रहा था। 1988 से ही हारून का अपने प्लॉट को पाने के लिए कोर्ट में मुकदमा चल रहा था। कोर्ट ने हारून के हक में फैसला सुनाते हुए उसे अलोट का कब्जा दिलाने का आदेश कर दिया।
आदेश मिलने के बाद भारी पुलिस पर मौके पर पहुंचा इस दौरान नगर निगम के अधिकारी भी पहुंच गए उसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने पुलिस का विरोध कर दिया। इसी को लेकर प्लाट मालिक ने मौके पर हंगामा कर दिया बाद में पुलिस ने प्लॉट को नगर निगम से कब्जा मुक्त कराकर।प्लाट के मालिक हारून को प्लाट का कब्जा दिला दिया हारून ने प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।
No comments:
Post a Comment