भूमाफियाओं की तोड़ी कमर 

10 बीघा क्षेत्र में अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर 

 लखनऊ ,एजेंसी। भूमाफियाओं के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण का अभियान जारी है। मंगलवार को एलडीए की टीम ने मोहनलागंज के हरकशढी में  अल्ट्राटेक आर.एम.सी. प्लांट के सामने लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग  कर विकसित की जा रही थी. इसी पर बुलडोजर चलाकर इसे कब्जा मुक्त कराया गया।

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में  प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्रवाई की।इस दौरान मोहनलालगंज के हरकंशगढ़ी में लगभग 10 बीघे क्षेत्रफल में की जा रही एक अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया. इसके अलावा चिनहट में अवैध रूप से निर्मित किए जा रहे 12 रो-हाउस भवन, सैरपुर और मड़ियांव में तीन व्यावसायिक कॉम्पलेक्स सील किए गए।प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि राजीव सिंह और अन्य द्वारा मोहनलालगंज के हरकंशढ़ी में अल्ट्राटेक आर.एम.सी. प्लांट के सामने लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे।

इसके अनुपालन में सहायक अभियंता राम सागर वर्मा के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय और विवेक पटेल द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई गई।इस दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गई सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल और साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts