तुर्किये में होटल में आग लगने से 66 लोगों की मौत
तुर्किये, एजेंसी। तुर्किये के एक होटल में भीषण आग लगने से 66 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 50 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने भीषण आग पर काबू पाया। घायलों में कई की हालत गंभीर है।
उत्तर पश्चिमी तुर्किये स्थित एक स्की रिजॉर्ट के होटल में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आग से अब तक 66 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं हादसे में 51 से ज्यादा लोग झुलस गये हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बोलू प्रांत के कार्तलकाया रिजॉर्ट में 12 मंजिला ग्रैंड कार्तल होटल के रेस्तरां में मंगलवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. वहीं घटना के बाद पूरे होटल में अफरा-तफरी मच गई। घबराहट में लोग इधर-उधर भागने लगे।
आग लगने के बाद पूरे होटल में धुआं फैल गया। कई लोगों की मौत दम घुटने के कारण हो गई। सरकारी अनादोलु समाचार एजेंसी ने गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन के हवाले से बताया कि घबराहट में इमारत से कूदने के कारण दो पीड़ितों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई लोग चादरों और कंबलों के सहारे अपने कमरों से नीचे उतरने की कोशिश करते नजर आए। गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन ने बताया कि होटल में 234 मेहमान ठहरे हुए थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ग्रैंड कार्तल होटल में 161 कमरे हैं। यह होटल एक ऊंची चट्टान के पास स्थित है, जिससे आग पर काबू पाना काफी कठिन हो गया था। कार्तलकाया, इस्तांबुल से लगभग 300 किलोमीटर पूर्व में कोरोग्लू पर्वतीय क्षेत्र में स्थित एक लोकप्रिय स्की रिजॉर्ट है। तुर्किये में स्कूलों की छुट्टियां चल रही हैं और इस दौरान क्षेत्र के होटल आम तौर पर भरे हुए रहते हैं। आयदीन के कार्यालय ने बताया कि दमकल के 30 ट्रक और 28 एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया।
घटना की हो रही है जांच
होटल में आग लगने की घटना की जांच की जा रही है. फिलहाल एहतियात के तौर पर रिजॉर्ट के अन्य होटलों को खाली करा लिया गया और मेहमानों को बोलू के आसपास के होटलों में ठहराया गया है। वहीं घायलों में कुछ की हालत काफी गंभीर है ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। वहीं आग के घटना की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment