महाकुंभ में वापस लौटी महाकुंंभ की ऐश्वर्या मोनालिसा

बोली हिरोइन बनना चाहती हूं  

प्रयागराज,एजेंसी। फैंस से परेशान होकर महाकुंभ छोडने वाली इंदौर की मोनालिसा एक बाद फिर महाकुंभ में वापस लौट आयी है। इस बार वह खुद अपने यूटयूब चैनल के साथ लौटी है। मीडिया से बात करते हुए उसने कहा है। वह हिराेइन बनाना चाहती है। अगर मौका मिलेगा को वह गाने भी गाएगी । 

 अपनी सुरमुई आंखों की वजह से महाकुंंभ की ऐश्वर्या कही जाने वाली मोनालिसा की पसंदीदा हिरोइन सोनाक्षी सिन्हा और हीरो सलमान खान हैं। वह इन दोनों से मिलना चाहती है। बात ही बात में अपने दिल की बात भी बोल गई।मोनालिसा खुश है कि उसे महाकुंभ में ‘मस्त मस्त दो नैन फेम’ और महाकुंभ की ऐश्वर्या कहा जा रहा है। हालांकि उसने कहा कि वह सोनाक्षी सिन्हा को पसंद करती है और अपने जीवन में एक बार उनसे मिलना चाहती है। मोनालिसा ने कहा कि वह सलमान खान से भी मिलना चाहती है। बात ही बात में उसने कहा कि उसकी भी इच्छा है कि वह बॉलीवुड में एक्टिंग करे और मौका मिले तो वह फिल्मों में गाना भी चाहती है। 

इंदौर से महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने आई मोनालिसा भोंसले भले ही यहां अपना काम ठीक से नहीं कर पायी, लेकिन उसकी सुरमुई आंखों ने उसे रातों रात महाकुंभ का स्टार बना दिया. उसके रील और वीडियो खूब वायरल हुए। स्थिति यहां तक आ गई कि महाकुंभ में वह जिधर भी माला बेचने के लिए निकलती, लोग उसे घेर लेते और उसके साथ सेल्फी खिंचाने की जिद करने लगते। इससे उसका अपना काम प्रभावित होने लगा। परेशान होकर उसके माता पिता ने उसे इंदौर वापस भेज दिया था।

इस बार माेनालिसा  अपना यूट्यूब चैनल लेकर आई है और इस चैनल के लिए वीडियो व रील बना रही है। इस वह पूरी तैयारी के साथ आई है।ब्यूटी पॉर्लर की टीम से मेकअप कराकर वह बहुत खुश है। उसके होंठों पर डार्क लिपस्टिक और आंखों को डार्क शेड के साथ उसकी खूबसूरती और बढ़ गई है। उसने कहा कि वह खूब पढ़ना चाहती थी, लेकिन नहीं पढ़ पायी. अब योगी जी के ऊपर हे कि वह उसे कैसे पढ़ाते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts