अर्जुन पुरस्कार से नवाजी गयी मेरठ के बेटी प्रीतपाल व अन्नू रानी
राष्ट्रपति ने दोनो को प्रतिष्ठित खेल अवार्ड ने राष्ट्रपति भवन में किया सम्मानित
मेरठ। मेरठ की अन्नू रानी और प्रीति पाल को जैसे ही दिल्ली में राष्ट्रपति ने प्रतिष्ठित खेल अवार्ड (अर्जुन पुरस्कार) प्रदान किए तो मेरठ शहर में खुशियां मनाई गईं और मिठाइयां बांटी गई। खेल के क्षेत्र में शुक्रवार का दिन मेरठ के लिए खास रहा।
मेरठ की दो बेटियों अन्नू रानी और प्रीति पाल को राष्ट्रपति ने अर्जुन अवार्ड से नवाजा। उल्लेखनीय है कि खेल के क्षेत्र में दिया जाने वाला यह अग्रणी पुरस्कार है। दोनों खिलाड़ियों को पुरस्कार मिलने की खुशी में मेरठ में खेल प्रेमियों ने खुशियां मनाई और मिठाइयां बांटी गई। पुरस्कार मिलते ही इन दोनों महिला खिलाड़ियों के घर पर भी जश्न का माहौल था। बताते चलें कि अन्नू रानी भाला फेंक में जबकि प्रीति पाल पैरा एथलीट हैं। इन्होंने पैरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। अन्नू रानी राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीत चुकी हैं जबकि एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम का चुकी हैं। प्रीति पाल पैरा एथलीट के रूप में टी-35 कैटेगरी को धावक हैं। इन्होंने पैरा वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप और पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता है। इन दोनों ही खिलाड़ियों को शुक्रवार को दिल्ली में राष्ट्रपति के हाथों अर्जुन अवार्ड मिले। प्रीति पाल मेरठ के कसेरु बक्सर की रहने वाली है। अर्जुन अवार्ड मिलते ही यहां भी जश्न मनाया गया। इसके अलावा अन्नू रानी मेरठ के गांव बहादुरपुर की रहने वाली हैं। यहां भी जश्न का माहौल था।
No comments:
Post a Comment