दुर्गा फटबॉल का विजेता बना एबीसीडी फुटबॉल क्लब
फाइनल मुकाबले में अजय एक्स को 2-1 राेमांचकारी मैच में हराया
मेरठ । आईआईएमटी के फुटबाॅल मैदान में चल रही दुर्गा सिंह फुटबॉल लीग का शुक्रवार को समापन हो गया। इस साल की विजेता टीम एबीसीडी फुटबॉल क्लब रही। जिसने फाइनल मुकाबले में मेरठ एक्स को रोमांचकारी मैच में 2-. से हराया। सांसद राजकुमार सांगवान विजेता व उप विजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
दोनो टीमों के परिचय प्राप्त करने के बाद फाइनल मुकाबाल आरंभ हुआ। शुरूआत में दोनो टीमों के खिलाड़ियाें ने बेहतर पास से एक दुसरे के गोलों पर हमले आरंभ किया। लेकिन गोल कीपर ने बेहतरीन बचाव किया। मध्यातंर से पहले एबीसीडी के अंकित त्यागी ने शानदार गोल करते हुए टीम को बढ़त दिला दी। मध्यातंर के बाद अजय एक्स टीम ने मैच को बराबरी करने के लिए एबीसीडी के गोल पर हमले करने आरंभ कर दिए। इसका फल उसेउस समय मिला।
जबकि नंदन ने एबीसीडी के खिलाड़ियों को छकाते हुए शानदार गोल करते हुए मैच काे बराबरी पर ला दिया। इसके बाद दोनो टीमों के खिलाड़ियों ठंड की परवाह न करते हुए एक दूसरे पर हमले करने आरंभ किए। मैच के अंतिम चरण में अंकित त्यागी ने एक गोल कर निर्णायक बढ़त दिया। मैच समाप्त होने तक अजय एक्स ने हमले जारी रखे । लेकिन सफलता नहीं मिल पायी। मैच समाप्त होने पर एबीसीडी के खिलाडी विजेता बनने पर फूले नही समा रहे थे। लाेकपाल रहे रविन्द चौहान ने विजेता टीम को 21 हजार रूपये उप विजेता टीम को 11 हजार रूपये का नकद पुरस्कार दिया। बेस्ट गोलकीपर का खिताब अजय एक्स के युवराज सिंह को , बेस्ट डिफेंडर का खिताब एबीसीडी के सोहेब खान बेस्ट स्कोरर का खिताब मेरठ स्पोर्टिग के ललित वर्मा को व फेयर प्ले ट्राफी एफसी के को दी गयी ।
No comments:
Post a Comment