गणेश चतुर्थी सकट चौथ पर छात्रोें ने किया विघ्नहर्ता को नमन
मेरठ। के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में गणेश चतुर्थी सकट चौथ के अवसर पर छात्रों ने बुद्धिदाता,गणपति तथा संतानो को दीर्घायु प्रदान करने वाले, महादेव पुत्र गणेश को सुंदर श्लोक द्वारा नमन किया तथा जीवन में सदैव संकट हरने व सभी के कार्यों को सफल करने हेतु प्रार्थना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने सभी के लिए मंगल कामना करते हुए कहा कि जिस प्रकार गणेश अपनी बुद्धिमत्ता के कारण सभी देवाें द्वारा प्रथम पूजनीय है। उसी प्रकार सभी छात्र अपने जीवन में सदैव
सफलता प्राप्त करें।
No comments:
Post a Comment