-वेंक्टेश्वरा में देश की समद्धि एवं शान्ति की कामना के साथ धूमधाम से मनाया लोहड़ी का पर्व 

सुख,समृद्धि एवं शान्ति भाईचारे का सबसे बड़ा पर्व है लोहड़ी- डा. सुधीर गिरि

इतनी विभिन्नतायें, धर्म / पंथ/  भाषायें होने के बाद भी पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति का कोई सानी नहीं- डा. राजीव त्यागी

मेरठ। उत्तर भारत के सबसे प्रमुख त्यौहारो / पर्व में से एक लोहड़ी के पावन अवसर पर वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान में आज धूमधाम से लोहड़ी मनायी गयी । विश्वविद्यालय प्रबन्धन / स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओ ने अग्नि शिखा / अलाव की परिक्रमा करते हुए सभी देशवासियों के अच्छे स्वास्थय सुख, समृद्धि एवं शान्ति की मंगलकामनायें करते हुए ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया ।



वेंक्टेश्वरा संस्थान के ध्यानचन्द खेल परिसर में आयोजित लोहड़ी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष  डा. सुधीर गिरि एवं प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, डा. मधु चतुर्वेदी ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया । इसके बाद सभी ने गुड़, पके चावल, तिल, मक्का के दाने, गजक अग्नि को अर्पित करते हुए अग्नि शिखा की कई परिक्रमा करते हुए लोहड़ी की प्रार्थना “सुन्दर मुन्दरिये हो, तैरा कौन विचारा हो के साथ की” ।

वेंक्टेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष  डा. सुधीर गिरि ने सभी को लोहड़ी की शुभकामनायें देते हुए इसको सर्वधर्म का त्यौहार बताया । उन्होने कहा कि लोहड़ी का किसी विशेष धर्म / सम्प्रदाय से कोई लेना देना नहीं है । यह देशवासियों की सुख समृद्धि एवं शान्ति के लिए मनाया जाता है ।

प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने कहा कि हमारे देश में इतने धर्म, जातियां, भाषायें होने के बाद भी हमारे उच्च संस्कारो, नैतिक मूल्यों एवं समृद्ध संस्कृति का लोहा पूरा विश्व मानता है । लोहड़ी प्रत्येक देशवासी के अच्छे स्वास्थ समृद्धि एवं शान्ति की मंगलकामना के लिए है ।

-इसके बाद छात्र-छात्राओ ने ढोल एवं डी.जे. की थाप पर “दिल करे मै तो भांगडे विच तेरे नाल नाँचा” एवं “ढोल जगीरो दा” सावन में लग गयी आग जैसे पंजाबी गानो पर जमकर गिद्दा एवं भांगडा किया । इसके बाद सभी ने मूंगफली, रेवड़ी एवं पापकॉर्न एक दूसरे को भेंट कर विश्व शान्ति एवं समृद्धि की मंगलकामना की । कार्यक्रम को कुलपति प्रो. (डा.) कृष्णकांत दवे एवं डा. मधु चतुर्वेदी ने भी सम्बोधित किया ।

इस अवसर पर रंजित सिंह मुल्तानी, डा. राजेश सिंह, डा. योगेश्वर शर्मा, डा. विश्वनाथ झा, डा. सी.पी. सिंह, डा. स्नेहलता गोस्वामी, डा. प्राची, डा. एना ब्राउन, डा. प्रिया यादव, आकांक्षा, रिंकी शर्मा, डा. आरती गुप्ता, अरुण कुमार गोस्वामी, सी.एफ.ओ. विकास भाटिया, विवेक शर्मा, सौरव यादव, पार्थ, लोकेश शर्मा, अंजली, आरती, मोहित कुमार,  मेरठ परिसर निदेशक डा. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts