दलित युवक पर जानलेवा हमला

बोले  कार्रवाई नहीं हुई तो धर्म-परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपना लेंगे

 मेरठ।थाना   फलावदा में एक दलित युवक पर हुए जानलेवा हमले के तीन महीने बाद भी न्याय नहीं मिला है। गांव गड़ीना में गुर्जर समाज के दबंगों द्वारा किए गए इस हमले में पीड़ित गौरव को गंभीर चोटें आईं थीं। हमले के कुछ आरोपी जेल में हैं, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी खुले घूम रहे हैं।

घटना में गांव के प्रधान पति अमित समेत मोनू, बिट्टू, नितिन, भोपाल और अभिनव शामिल थे। पुलिस ने अब तक केवल दो आरोपियों - मोहित और बिट्टू को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपी न केवल खुले घूम रहे हैं, बल्कि पीड़ित परिवार को धमकी भी दे रहे हैं। वे परिवार पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं और इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।पीड़ित परिवार का आरोप है कि एक भाजपा विधायक के दबाव में पुलिस बाकी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। न्याय की मांग करते हुए सोमवार को परिवार ने घायल गौरव के फोटो और धर्म परिवर्तन के पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें हमले की भयावहता साफ देखी जा सकती है।गौरव के भाई आकाश का आरोप था कि वह दबंगों की गिरफ्तारी को लेकर अधिकारियों के चक्कर काटकर थक चुके हैं लेकिन पुलिस दबंगों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।आकाश और उसके परिवार वालों ने कहा कि अगर पुलिस ने दबंगों की गिरफ्तारी नहीं की तो पूरा परिवार अपना धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपना लेगा। वहीं उनकी धमकी से हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts