केएमसी हॉस्पिटल के खिलाफ एडीजी से कार्रवाई की मांग
मेरठ। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुर चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को एडीजे डीके ठाकुर से मिला और केएमसी हॉस्पिटल के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने अपर पुलिस महानिदेशक से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल जिला पंचायत सदस्य सम्राट मालिक ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। उल्लेखनीय है कि केएमसी हॉस्पिटल के डॉ सुनील गुप्ता सहित 6 डॉक्टरों द्वारा बुलंदशहर निवासी कविता की किडनी निकाले जाने का आरोप है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांग की इस हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त किया जाए और सभी अस्पतालो में सघन जांच अभियान चलाया जाए। इस दौरान समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव व जिला पंचायत सदस्य सम्राट ने कहा कि सीएमओ दफ्तर ने अस्पताल के ख़िलाफ़ मिली शिकायत पर स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया था लेकिन अभी तक कोई जवाब केएमसी अस्पताल ने सीएमओ के नोटिस का नहीं दिया हैं। इसलिए अस्पताल के खिलाफ फौरन कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि यह वही अस्पताल है जो अव्यवस्थाओं को लेकर कोरोना काल में भी चर्चाओं में विचार रहा था।
No comments:
Post a Comment