बेटी की शादी के रूपये लेने गये किसान की संदिग्ध मौत 

 कमरे में लटका मिला शव , परिजनों ने रिश्तेदार पर लगाया हत्या का आरोप 

मेरठ। थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के मवाना बस स्टैंड के पास मकान में किसान ने बेटी की शादी के पहले फांसी लगा कर मौत को गले लगा लिया। उसका शव कमरे में लटका मिला।। परिवार खबर मिलते ही मौके पर पहुंच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। परिवालों ने रिश्तेदार पर छह लाख रुपए के लेनदेन में हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस ने शव को पीएम भेजते हुए मामले की जांच पड़ताल आरंभ कर दी है। 

4 साल पहले सुरेश ने सत्येंद्र को 6 लाख रुपए उधार दिए थे। लगातार सुरेश अपना पैसा वापसी मांग रहा था। लेकिन सत्येंद्र रकम देने में आनाकानी कर रहा था। बुधवार को सत्येंद्र ने खुद सुरेश को 6 लाख रुपए वापस देने के लिए अपने घर परीक्षितगढ़ बुलाया। वह रात को वहीं रुका। सुबह उसी के घर में उसकी लाश घर में बने लोहे के जाल पर रस्सी से फंदे पर लटकी मिली है।सुबह-सुबह सत्येंद्र के घरवालों ने सुरेश के परिवार वालों को बताया कि सुरेश ने सुसाइड कर लिया है। उसने जाल पर लटककर फांसी लगा ली है।इसके बाद आनन-फानन में सुरेश के घरवाले मौके पर पहुंचे। सुरेश को फंदे से लटकता देख उसके घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। सुरेश के घरवालों ने देनदार सत्येंद्र पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुरेश की बेटी सोनिया ने पुलिस को बताया कि बुधवार को सत्येंद्र ने फोन किया था। इसके बाद कहा यहीं परीक्षितगढ़ आकर अपना पैसा ले जाओ। पापा पैसे लेने परीक्षितगढ़ चले गए। वो दिनभर वापस भी नहीं लौटे। शाम लगभग 7 बजे उन्होंने फोनकर हमसे कहा कि रात हो रही है। दूर आना है इसलिए कल सुबह यानी गुरुवार को पैसा लेकर वापस आ जाऊंगा। आज रात यहीं रुकूंगा। लेकिन सुबह पापा नहीं आए बल्कि सतयेंद्र के घरवालों ने हमें फोन कर कहा कि तुम्हारे पापा ने फांसी लगा ली है। तब  वह परीक्षितगढ़ आए।

 दरअसल सुरेश की बेटी की मार्च में शादी होनी है। बेटी की शादी के लिए वो पैसे जमा कर रहा था। सुबह सुरेश के घरवाले परीक्षितगढ़ पहुंचे। वहां सुरेश की लाश देखकर हंगामा शुरू कर दिया। सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला, फोरेंसिक टीम और एसओ परीक्षितगढ़ दिनेश प्रताप मौके पर हैं। वहीं घरवालों ने सतयेंद्र के खिलाफ नामजद हत्या की तहरीर दी है। साथ ही मौके पर जाम लगाया। पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बेटी बोली- मार्च में मेरी शादी है। पापा उसी के लिए पैसे अरेंज कर रहे थे। सत्येंद्र हमारे दूर के रिश्तेदार हैं। सत्येंद्र रिटायर फौजी हैं। अभी कहीं जॉब करते हैं। कुछ समय पहले उन्हें जमीन की खरीद के लिए कुछ पैसे चाहिए थे। उन्होंने मेरे पापा से 6 लाख रुपए लिए थे। कल इन लोगों ने मेरे पापा को फोन कर पैसे लेने बुलाया था।पापा वहां पैसे लेने गए, तो शाम को उन्होंने मुझे बताया कि ये लोग पैसे देने से इंकार कर रहे हैं। मैंने कहा कि मैं भइया को भेजकर आपको किठौर बुला लेती हूं। वो आपको ले आएगा। अब ये उधारी के पैसे छोड़ो, नहीं चाहिए हमें ये पैसा।

बाद में पापा ने फिर फोन किया कहा- अब सत्येंद्र पैसे देने को कह रहा है। लेकिन बोला है कि सुबह पैसा दे देंगे। मैं खुद तुम्हें किठौर छोड़ दूंगा। लेकिन सुबह साढ़े सात बजे हमें फोन आया कि तेरे पापा ने फांसी लगा ली। बेटी ने कहा कि पापा के पेंट का हुक टूटा मिला है। सत्येंद्र ने उन्हें अपना लोअर पहनाया हुआ है, इन लोगों ने पापा की हत्या की है।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts