पार्किंग के पैसे ने नहीं दिये तो ठेकदार ने टायर में घोंपा सुआ , थाने पहुंचा मामला
मेरठ। थाना मवाना क्षेत्र का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसकें कार पार्किंग का ठेकदार पार्कंग में खड़ी कार के पैसे न देने पर ठेकेदार टायर मे सुआ घोंप रहा है। थाने में ठेकदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन सीसीटीवी के आधार पर करने में जुटी है।
मवाना के तहसील रोड पर स्थित मैदान पर पार्किंग ठेका चलता है। पूरा मामला यहीं का है। शिकायत है कि ठेकेदारों ने तहसील गेट पर अस्थाई बैरियर लगाकर वाहनों को रोकना शुरू कर दिया है। इससे लोग परेशान है।तहसील के पास नगर पालिका की ओर से खेल के मैदान में पार्किंग का ठेका दिया गया है। आरोप है कि ठेकेदार ने अपने कुछ साथियों को तहसील के गेट पर छोड़ रखा है जो तहसील में जाने से पहले वहां लगाए गए अस्थाई बैरियर से वाहनों को रोककर मैदान में खड़ी करने के लिए कहते हैं।
जब लोगों ने पार्किंग का पैसा नहीं दिया तो ठेकेदार ने कारों के टायर पंचर करा दिए। विरोध में पीड़ित कार चालकों ने पुलिस को तहरीर दी। इसी बीच पुलिस के पहुंचने से पहले ही ठेकेदार के साथी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने ठेकेदार को थाने में तलब किया है।आरोप है कि जब क्षेत्र के लोग अपने वाहन मैदान में खड़े करने के लिए जाते हैं तो ठेकेदार अधिक वसूली करते हैं। इसको लेकर किसानों के विभिन्न संगठन भी विरोध दर्ज करा चुके है लेकिन आज तक पुलिस-प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया।
बुधवार को जब कुछ लोग जब तहसील संबंधी कार्य के लिए तहसील गेट पर पहुंचे तो उन्हें तहसील गेट पर बाउंसरों ने रोक दिया। इसके चलते उन्होंने तहसील बाईपास सड़क किनारे कारों को पार्किंग कर दी। आरोप है कि बाउंसरों ने दोपहर के समय हाथ में सुंए लेकर सड़क किनारे खड़ी कारों के टायरों में सुएं मार दिए, जिससे कई कारों में पंचर हो गया।इसका जब कार मालिकों ने विरोध किया और पुलिस को सूचना दी तो पुलिस के आने से पहले ही बाउंसर वहां से रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने ठेकेदार उसके द्वारा तैनात किए गए बाउंसरों को थाने पर बुलाया है।


No comments:
Post a Comment