बढ़ते अपराध व चाइनीज को लेकर सपा का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
मेरठ। बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश और जिले में बढ़ते अपराध पर चिंता जताई।
कार्यकर्ताओं ने चाइनीज मांझे से हो रहे हादसों पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है और छापेमारी के दौरान भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के ज्ञापनों को डस्टबिन में डालकर जला दिया जाता है।
सपा कार्यकर्ताओं ने शहर में हाल ही में हुई एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या और लूट की घटनाओं का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर भी आवाज उठाई। मांग की गई कि गन्ने का रेट ₹500 प्रति क्विंटल किया जाए और पुराना बकाया भुगतान जल्द कराया जाए।
प्रदर्शनकारियों ने आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान, शहर की जाम समस्या और फुटपाथ पर अतिक्रमण के मुद्दों को भी उठाया। बढ़ती सर्दी को देखते हुए अलाव और रैन बसेरों की उचित व्यवस्था की मांग की गई। साथ ही, संसद में बाबा साहब अंबेडकर के अपमान का मुद्दा उठाते हुए भाजपा से जनता के सामने माफी मांगने की मांग की गई।
No comments:
Post a Comment