घर में पंखे से फांसी लगाकर किशोर ने की आत्महत्या
मेरठ। थाना सरूरपुर क्षेत्र में किशोर ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान विजय पुत्र हरि प्रसाद के रूप में हुई है। जो मूल रूप से सीतापुर का रहने वाला था और सरूरपुर में रहकर एक किसान के यहां गन्ना छिलने का काम करता था।
घटना का पता चलने पर स्थानीय निवासी प्रमोद ने किशोर को फंदे से उतारने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की और मामले की जांच विभिन्न पहलुओं से शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार, आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट से मामले में और स्पष्टता आने की उम्मीद है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और मामले की गहन जांच जारी है।
No comments:
Post a Comment