अस्पताल के मालिक द्वारा जमीन हड़पने केा लेकर किसानों ने घेरा कलेक्ट्रेट 

मेरठ। गुरूवार को  किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देकर एक निजी अस्पताल संचालक पर जमीन हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आयुषी सिंधु तेवतिया के नेतृत्व में किसानों ने बताया कि बिजली बंबा बाईपास पर स्थित किसान सतीश सैनी की 1512 मीटर भूमि पर अस्पताल मालिक ने अवैध कब्जा कर लिया है।

मामले में 17 सितंबर को प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था। कार्रवाई न होने पर 8 अक्टूबर को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया, जहां एडीएम सिटी बलराम पांडे ने 7 दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया। किसान यूनियन ने 14 दिन का अतिरिक्त समय दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 18 अक्टूबर को पुनः पत्र के माध्यम से एडीएम को अवगत कराया गया।समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी और आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन विपक्षी दल प्रशासन के रवैये से नाराज हैं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts