के एल की पूर्व छात्रा को परीक्षा पे चर्चा सत्र 2025 में पैनलिस्ट के लिए मिला निमत्रंण 

मेरठ। के . एल. इंटरनेशनल स्कूल की एल्युमिनी छात्रा राधिका सिंघल काे भारत सरकार द्वारा ’’परीक्षा पे चर्चा ‘‘ सत्र 2025 में पैनेलिस्ट बनने का निमंत्रण दिया गया। 
प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी पिछले 7 वर्षों से छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से परीक्षा पर चर्चा के माध्यम से संवाद करते रहे हैं। इस वर्ष  लगभग 2.50 करोड़ से अधिक लाेगाें ने पीपीसी के 8वें संस्करण में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है।इसी प्रक्रिया में विद्यालय की एल्युमिनी छात्रा राधिका सिंघल ह्यूमैनिटीज टॉपरकाे भी भारत सरकार द्वारा ’’परीक्षा पे चर्चा‘‘ सत्र 2025 में पैनेलिस्ट बनने का निमंत्रण दिया गया है। इस चर्चा  का उद्देश्य छात्रों काे परीक्षा के तनाव से निपटने और समग्र विकास के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करना है। इस गौरवान्वित उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक वर्ग व प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर  ने छात्रा को परीक्षा पर चर्चा में भाग लेने हेतु शुभकामनाएं दीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts