जीडी गोयंका हापुड़ ने जीता 13वां हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
-- जूनियर वर्ग के फाइनल में आईटीआई की टीम को एक विकेट से हराया
मेरठ। आईटीआई साकेत क्रिकेट मैदान में चल रहे 13वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को जूनियर वर्ग का फाइनल मैच आईटीआई व जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल हापुड़ के बीच खेला गया। इसमें जीडी गोयंका की टीम ने एक विकेट से जीत प्राप्त कर खिताब अपने नाम किया।
जीडी गोयंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी आईटीआई की टीम ने 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 181 रन बनाए। इसमें विवेक ने 40, रकीब ने 40, अभिनव ने 38, आर्यन ने 36 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में मृदुल ने 4 व अनंत ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल की टीम ने 17.5 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए और एक विकेट से जीत प्राप्त की। इसमें गर्व त्यागी ने 49, पार्थ गोस्वामी ने 44, रुद्राक्ष ने 47 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में आईटीआई की ओर से शाहबेज ने दो, वैभव ने दो, विवेक ने एक विकेट लिया। मैन ऑफ द सिरीज ब्रह्मजोत सिंह को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ऋषभ एकेडमी के सभान रहे। गेंदबाज आईटीआई के शाहबेज को चुना गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एसपीसिटी आयुष विक्रम सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शोभित त्यागी ने मैन ऑफ द सिरीज रहे खिलाड़ी के बैट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर चेयरमैन आईटीआई विवेक कोहली, प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल, अर्जुन अवॉर्डी अलका तोमर, रजनीश कौशल, उदयवीर सिंह, अरमान, कुलदीप आदि रहे। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि उनकी ओर से मंडलीय क्रिकेट टीम को भी जल्द ही सम्मानित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment