दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
भाजपा नेता बिधूड़ी ने दिया विवादित बयान
प्रियंका के गालों जैसे सड़के बनवाएंगे , कांग्रेसी बाेले ये घटिया आदमी की मानसिकता
नई दिल्ली,एजेंसी। दिल्ली विधान चुनाव में कालका से भाजपा के प्रत्याशी बनाए गये रमेश बिधूड़ी फिर से एक विवादित बयान देकर सुर्खियों आ गये है। एक जनसभा में भाजपा प्रत्याशी वीडियो में यह कहते हुए दिखाई दे रही है। कि लालू ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा।" भाजपा नेता के बयान का वीडियो कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने X पर शेयर किया।
पवन खेड़ा ने इस बयान पर ऐतराज जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत। ऊपर से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे।"
भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। 21 सितंबर 2023 को संसद में स्पेशल सेशन के दौरान बिधूड़ी ने बीएसपी सांसद दानिश अली पर अभद्र टिप्पणी की थी। दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को लेटर लिखकर इसकी शिकायत भी की थी।
बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी के बयान की निंदा की थी और तब के सांसद बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। हालांकि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दानिश पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बसपा सांसद ने पीएम मोदी को लेकर अपशब्द कहे थे। जिसका पलटवार करते हुए बिधूड़ी ने दानिश को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया।
No comments:
Post a Comment