डी ए वी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस 

मेरठ।डीएवी, शास्त्री नगर में रविवार को हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में लोहिया नगर थाने के उप निरीक्षक नरेश कुमार रहे।

 संपूर्ण भारतवर्ष में धूमधाम से यह राष्ट्रीय त्योहार मनाया जाता है, इसी परंपरा को आह्लादित रूप से मनाते हुए डीएवी के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रीय गान गाकर अपने तिरंगे के प्रति सम्मान प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत समूह गान 'तारों को चूमे तिरंगा' की प्रस्तुति कर समारोह में उत्साह का संचार किया। कक्षा आठवीं तथा नवीं की छात्राओं के सामूहिक नृत्य  में अद्भुत उमंग व उत्साह दृष्टिगोचर हुआ, विद्यालय का संपूर्ण प्रांगण भारत माता की जय के उद्घोष से पूर्णतः गुंजायमान हो उठा।



डीएवी विद्यालय के अभूतपूर्व, जोश से परिपूर्ण एनसीसी कैडेट्स ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सेल्यूट कर देश के प्रति समर्पण की भावना को प्रदर्शित किया। 



मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कीं तथा  गणतंत्र दिवस के कुछ रोचक तथ्यों से अवगत कराया।



डॉ. अल्पना शर्मा (क्षेत्रीय अधिकारी, डीएवी स्कूल, यूपी जोन ए) ने अपने संदेश में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति एकनिष्ठ होने तथा अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत रहने की प्रेरणा प्रदान की।

प्रधानाचार्या अपर्णा जैन ने समारोह में उपस्थित समस्त विद्यार्थियों एवं अध्यापक ,अध्यापिकाओं को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts