चाइनीज मांझे से बचाव का जुगाड़,दोपहिया वाहनों पर लगाई प्रोटेक्ट वायर
मेरठ। चाइनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक अनूठी पहल सामने आई है। सैफी संघर्ष समिति ने 100 से अधिक दोपहिया वाहनों पर प्रोटेक्ट वायर लगाने का काम किया है। यह कदम चाइनीज मांझे से हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए उठाया गया है, जिसमें अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं और एक युवक की जान भी जा चुकी है।
समिति के प्रतिनिधि मोहम्मद सलीम सैफी ने बताया कि आने वाली बसंत पंचमी पर पतंगबाजी का मौसम होगा। पहले भारतीय मांझे का इस्तेमाल होता था, लेकिन अब चाइनीज मांझा चलन में आ गया है, जो न केवल पशु-पक्षियों बल्कि मनुष्यों के लिए भी खतरनाक साबित हो रहा है। पुलिस द्वारा चाइनीज मांझे की बिक्री रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन यह अभी भी खुलेआम बिक रहा है।प्रोटेक्ट वायर एक देसी जुगाड़ है, जिसमें लोहे के तार से एक लचीला एंगल बनाया जाता है। इसे दोपहिया वाहन के हैंडल के दोनों तरफ लगाया जाता है। तेज गति में चलते समय अगर मांझा आता है, तो यह एंगल उसे सिर के ऊपर से निकाल देता है, जिससे चालक सुरक्षित रहता है।समिति ने लोगों से अपील की है कि वे चाइनीज मांझे का उपयोग न करें और अपने बच्चों को भी इससे दूर रखें। सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे दुर्घटनाओं के वीडियो इस समस्या की गंभीरता को दर्शाते हैं।
No comments:
Post a Comment