लापता मासूम का बोरे में मिला शव

परिजनों ने अपहरण कर हत्या करने की जताई आशंका, घर से खेलने के लिए निकला था

मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में एक 6 वर्षीय मासूम का बोरे में शव मिला। बुधवार की सुबह से लापता हुए बच्चे का शव गुरुवार को बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है।

दरअसल, दिलशाद के 6 वर्षीय बेटे सैफ का शव गुरुवार को बसेड़ा गांव में एक बोरे में बंद मिला। परिजनों के अनुसार, बुधवार सुबह सैफ घर के बाहर खेलने गया था। लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने आसपास उसकी तलाश की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिसने गुमशुदगी दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी।गुरुवार को बसेड़ा गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसके घर के पास एक बोरे में बच्चे का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।शिनाख्त करने पर शव को निकला। बेटे का शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

सीओ सदर राजू सिंह साव ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। जिससे मामले की जल्द से जल्द सच्चाई सामने आ सके। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मासूम बच्चे के साथ इस तरह की घटना बेहद निंदनीय है। परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस भी मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts