एम्बुलेंस संचालकों का सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन

नए नियमों से परेशान, कहा- मरीजों की सेवा में बाधा डाल रहा प्रशासन

 मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर सीएमओ दफ्तर पर गुरुवार को प्राइवेट एम्बुलेंस संचालकों ने प्रदर्शन कर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिले में फार्मासिस्ट एम्बुलेंस संचालकों को प्रशासन की अनदेखी का सामना करना पड़ रहा है। बीते एक महीने से प्रशासन द्वारा नए नियमों का हवाला देते हुए फार्मासिस्टों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा नए दस्तावेजों की मांग के साथ-साथ नियमों के विपरीत ईसीजी सुविधा और अन्य कागजात अनिवार्य किए जा रहे हैं। जिससे एम्बुलेंस सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

प्राइवेट गाड़ी मालिकों द्वारा एम्बुलेंस का संचालन प्रतिबंधित करने की कोशिश की जा रही है। शिकायत के अनुसार, कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा गलत तरीके से दबाव बनाया जा रहा है और एम्बुलेंस को रोककर जबरन ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य दस्तावेजों की जांच कर उन्हें परेशान किया जा रहा है। इससे मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में देरी हो रही है, जिससे गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

फार्मासिस्ट संचालकों ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित समाधान निकाला जाए ताकि एम्बुलेंस सेवाएं बाधित न हों।इस दौरान पत्र में रवींद्र मौर्य, मनीष, साजिद अली और अन्य एम्बुलेंस संचालकों ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts