श्रद्धा कपूर ने दिखाया अपना नया हेयरस्टाइल

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अपने नए हेयरस्टाइल की झलक दिखाई है। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में अभिनेत्री गुड़िया सी नजर आईं।
सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद की दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में अभिनेत्री अपने नए बाल कटवाने के बाद सैलून में मिरर सेल्फी तो दूसरी तस्वीर में लिफ्ट में सेल्फी लेती नजर आईं। तस्वीरों में अभिनेत्री डेनिम शर्ट के साथ नीले रंग की पैंट पहने दिखीं। अपने नए लुक की तस्वीरों में अभिनेत्री मुस्कुराती नजर आईं।
तस्वीरों को साझा करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा, “बाल बाल जच गई।” पिछले महीने श्रद्धा ने अपने 2024 की थ्रोबैक वीडियो साझा की थी, जिसमें वह स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते नजर आई थीं। वीडियो मोंटाज में वह अपने दोस्तों संग होली मनाते और परिवार के साथ खास पलों को बिताते भी नजर आईं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "कोई मत बोलना कि पोस्ट लेट आया, क्रिसमस और न्यू ईयर के बीच में सब माफ है। फरवरी प्लस मार्च 24 थ्रोबैक।" बता दें, श्रद्धा कपूर के लिए साल 2024 शानदार रहा है। उनकी फिल्म 'स्त्री 2' शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts