बिजली के बिलों में लगे सरचार्ज पर, अधिकतम छूट का लाभ प्राप्त करने का अन्तिम अवसर

> एकमुश्त समाधान योजना में, अधिकतम छूट का लाभ प्राप्त करने हेतु द्वितीय चरण की अवधि 31 जनवरी 2025 को समाप्त हो रही है।

> बकायेदार विद्युत उपभोक्ता 31 जनवरी 2025 तक पंजीकरण कराकर, अधिकतम छूट का लाभ प्राप्त करे सकते हैं।

> 31 जनवरी के बाद पंजीकरण कराने पर, छूट की धनराशि कम हो जाऐगी

> उपभोक्ता योजना मे आज ही पंजीकरण करायें और अधिकतम छूट का लाभ उठायें

> उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए  31 जनवरी को पश्चिमांचल विद्युत वितरण लि. के सभी जनपदों में, भुगतान काउण्टर देर रात्रि तक खुले रहेगें

मेरठ । बिजली के बिलों में लगे सरचार्ज पर, अधिकतम छूट का लाभ प्राप्त करने का अन्तिम अवसर है। एकमुश्त समाधान योजना में अधिकतम छूट का लाभ प्राप्त करने हेतु द्वितीय चरण की अवधि, 31 जनवरी 2025 को समाप्त हो रही है। बकायेदार उपभोक्ता 31 जनवरी 2025 तक योजना में पंजीकरण कराकर अधिकतम छूट का लाभ उठा सकते हैं। प्रबन्ध निदेशक,  ईशा दुहन ने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश, अधिकारियों को दिये हैं ताकि योजना का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचें।

प्रबन्ध निदेशक ने सभी बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की है कि उपभोक्ता अधिक से अधिक संख्या में, अपने निकटतम खण्ड / उपखण्ड कार्यालय पर पहुँचकर, द्वितीय चरण
की अन्तिम अवधि समाप्त होने से पहले, एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठा सकते हैं। प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार डुग्गी मुनादी, लाउडस्पीकर आदि माध्यमों से कराया जाये। उन्होनें अधिकारियों को घर-घर जाकर, एकमुश्त समाधान योजना को उपभोक्ताओं तक पहुँचाने का आह्वान किया है ताकि योजना का लाभ अन्तिम पात्र उपभोक्ता तक पहुँचाया जा सके।

उपभोक्ता सरचार्ज में अधिकतम छूट पाने के लिए, आज ही पंजीकरण करायें और अधिकतम छूट का लाभ उठायें। उपभोक्ता को बिजली के बिलों में लगे सरचार्ज पर अधिकतम छूट का लाभ प्राप्त करने के लिये, 31 जनवरी 2025 तक पंजीकरण कराना होगा यदि उपभोक्ता 31 जनवरी के बाद पंजीकरण कराता है तो छूट की धनराशि कम हो जाऐगी। योजना में अधिकतम छूट का लाभ उठाने के लिए, बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए अन्तिम स्वर्णिम अवसर है, विद्युत उपभोक्ता 31 जनवरी 2025 तक पंजीकरण कराकर, अधिकतम छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए दिनांक 31.01.2025 को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के, सभी जनपदों में भुगतान काउन्टर देर रात्रि तक खुले रहेंगें ताकि अधिक से अधिक बकायेदार उपभोक्ता ओ०टी०एस० योजना से लाभान्वित हो सकें। अधिक जानकारी हेतु विद्युत हेल्प लाईन नं0 1912 अथवा टोल फ्री न० 1800-180-3002 पर संपर्क करें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts