बिजली विभाग के ठेकेदार और उसकी टीम पर हमला
छतों से किया गया पथराव, घरों में घुसकर बचाई लोगों ने बचाई जान, तीन घायल
मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित श्यामनगर में बिजली विभाग के ठेकेदार और उसकी टीम पर वहीं के रहने वाले लोगों ने हमला बोल दिया। ठेकेदार केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आरडीएसएस योजना के तहत अपनी टीम से जर्जर तारों को बदलवा रहा था। ठेकेदार की गाड़ी से पानी का पाइप टूट गया। जिस पर वहीं के रहने वाले एक व्यक्ति ने ठेकेदार और उसकी टीम पर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया।
उन पर घरों की छतों से पथराव कर दिया। किसी तरह ठेकेदार और उसकी टीम ने घरों में घुसकर अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है।
किठौर थाना क्षेत्र के गांव बडडा का रहने वाला सलमान बिजली विभाग में ठेकेदारी करता है। उसकी टीम केंद्र सरकार की योजना आरडीएसएस योजना के तहत श्यामनगर में जर्जर तारों को बदल रही है। शनिवार शाम को ठेकेदार सलमान अपनी गाड़ी लेकर घर जाने की तैयारी कर रहा था।
हमले में ठेकेदार की टीम के तीन लोग घायल
तभी सलमान की गाड़ी से वहीं के रहने वाले इमरान के घर में जा रहा पानी की लाइन का पाइप टूट गया। जिसके बाद इमरान और उसके साथियों ने ठेकेदार सलमान और उसकी टीम पर लाठी डंडों और लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। उन्होंने पूरी टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया। आरोपियों के हमले में ठेकेदार की टीम के तीन लोग घायल हो गए।तभी मोहल्ले के लोगों ने ठेकेदार और उसकी टीम पर अपने मकानों की छतों से पथराव कर दिया। ठेकेदार और उसकी टीम ने किसी तरह आसपास के घरों में घुसकर अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजकर इमरान को हिरासत में ले लिया।
एसडीओ लिसाड़ी गेट संजय कुमार सिंह ने बिजली कर्मचारियों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी इमरान और उसके साथियों के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कार्यवाही की मांग की है। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखकर उन पर सख्त कार्यवाही की बात कह रही है।
No comments:
Post a Comment