यूपी का नम्बर एक जिला बना जहां सबसे अधिक थाने व चौकियां जानिए...

प्रयागराज,एजेंसी। यूपी के 76 जिले बना महाकुंभ प्रदेश में पहला ऐसा जिला बन गया है। जहां पर प्रदेश में सबसे अधिक 56 थाने व 144 पुलिस चौकियां है। बकायदा महाकुंभ जिले के कई सेक्टरों और थाना क्षेत्रों में बांटा गया है। 

बता दें  महाकुंभ एक महत्वपूर्ण हिन्दू धार्मिक मेला है, जो हर 12 वर्षों में एक बार आयोजित होता है। यह मेला विशेष रूप से चार प्रमुख पवित्र स्थानों पर होता है प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन, और नासिक। लेकिन इस साल जहां महाकुंभ का आयोजन हो रहा है उसका नाम है महाकुंभ जिला, जो कि अस्थाई तरीके से चार महीने के लिए बनाया गया है। इस जिले में डीएम -एसएसपी से लेकर तमाम वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की गई है। बकायदा महाकुंभ जिले के कई सेक्टरों और थाना क्षेत्रों में बांटा गया है, जिसमें SDM, सीओ, इंस्पेक्टर, दारोगा से लेकर सिपाहियों तक की तैनाती की गई है। इसी की वजह से महाकुंभ उत्तर प्रदेश का ऐसा जिला बन गया है, जहां इस वक्त प्रदेश के सबसे ज्यादा थाने ओर चौकी हैं।

जानकारी के मुताबिक, अभी तक उत्तर प्रदेश में 75 जिले थे, लेकिन अब महाकुंभ जिले को जोड़कर ये 76 हो गए हैं। योगी सरकार द्वारा बनाए गए इस अस्थाई जिले में कुल 56 पुलिस थाने बनाए गए हैं। इसके साथ 144 पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। महाकुंभ में दो साइबर थाने अलग से बनाए गए हैं। इसके साथ साथ यहां के हर थाने में साइबर डेस्क होगी। ये काफी बड़ा आंकड़ा है।

इसलिए पहले नंबर पर है महाकुंभ जिला

बड़ी बात ये है कि अभी तक यूपी में सिर्फ कानुपर ही ऐसा जिला है, जिसमें सबसे ज्यादा 52 थाने हैं। जबकि महाकुंभ में मेला क्षेत्र को 10 जोन और 25 सेक्टर में बांटा गया है। इन्हीं में 56 पुलिस थाने और इसके साथ 144 पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। कुल मिलाकर थाने चौकियों की संख्या को देखा तो महाकुंभ इसमें टॉप पर आई है। इसी वजह से थाने और चौकी के मामले में महाकुंभ जिले को नंबर वन पर रखा गया है। हालांकि आपको ये बता दें कि महाकुंभ जिला अस्थाई है इसलिए महाकुंभ खत्म होने के बाद सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने जिलों में, जहां उनकी मूल तैनाती है, वहां वापस लौट जाएंगे। इसके साथ ही डीएम -एसएसपी का पद भी महाकुंभ के खत्म होते ही हट जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts