बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने किया सरेंडर

 बाढ़ कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद
पटना (एजेंसी)। बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ अनुमंडल न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। वहां भारी संख्या में पुलिस मौजूद है। वहीं, इससे पहले सोनू-मोनू गैंग के सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके अलावा अनंत सिंह के समर्थक रौशन को भी गिरफ्तार किया गया था।
इस मामले पर बाढ़ के एएसपी राकेश कुमार ने कहा कि कल से पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई थी, पुलिस इस मामले में सबूत खंगाल रही थी। पुलिस के दवाब में अनंत सिंह ने सरेंडर किया, जिन्हें बेउर जेल भेजा जा रहा है।
अब मोकामा प्रखंड के पंचमहला थाने के नौरंगा-जलालपुर गांव में शुक्रवार की अल सुबह मुकेश सिंह के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है। फायरिंग की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से फायर किए गए गोली का खोखा बरामद किया है। वहीं मंगलवार को हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने सोनू-मोनू गैंग के सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अनंत सिंह के एक समर्थक रौशन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ग्रामीण एसपी ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
बता दें कि मंगलवार को मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह और बदमाश सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई फायरिंग मामले में बुधवार को थाने में तीन प्राथमिकी कराई गई थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts