इंस्टाग्राम पर दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया रेप
युवक ने धोखे से वीडियो बनाया, ब्लैकमेल कर की वारदात, पीड़िता ने सुसाइड की दी धमकी
मेरठ। सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद एक युवती के साथ लगातार दुष्कर्म किया गया। जानी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की दो साल पहले गाजियाबाद के लोनी के एक युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। दोस्ती के दो महीने बाद ही आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और चुपके से अश्लील वीडियो भी बना लिया।
जब पीड़िता ने शादी की बात की तो आरोपी ने साफ मना कर दिया। इतना ही नहीं, पीड़िता द्वारा परिवार को बताने की धमकी पर आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। पीड़िता ने न्याय के लिए थाने का दरवाजा खटखटाया, लेकिन पुलिस ने क्षेत्राधिकार का हवाला देकर मामले को टाल दिया।पिछले एक महीने से पीड़िता न्याय के लिए भटक रही है और कई बार अधिकारियों को शिकायती पत्र दे चुकी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से परेशान होकर सोमवार को उसने सुसाइड की धमकी दे दी। इस धमकी के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण आरोपी अभी भी खुला घूम रहा है और उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है।
No comments:
Post a Comment