महाकुंभ के दृश्यों को चित्रों में उकेरा
सीसीएसयू में कला कुंभ राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में कलाकारों ने दिखाया हुनर
मेरठ।सीसीएसयू में महाकुंभ 2025 के ललित कला विभाग द्वारा लगाई गई कला कुंभ राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में सोमवार को मुख्य अतिथि बागपत के सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान, प्रति कुलपति मृदुल गुप्ता और कुलसचिव धीरेंद्र वर्मा ने कलाकारों को पुरस्कार दिए।
कलाकारों ने रंग और ब्रश द्वारा महाकुंभ के भक्तिपूर्ण दृश्य को बहुत ही सजीवता से चित्रित किया। कलाकृतियों में महाकुंभ के दृश्य जैसे- अघोरी बाबा, साधुओं के झुंड को नृत्य करते हुए, हर हर महादेव के स्वरों पर नृत्य करते हुए, साधुओं को गंगा स्नान, त्रिवेणी संगम पर साधु व आम जनता को स्नान करते हुए, सूर्य को जल अर्पण करते हुए तथा कुंभ की आरती को चित्रित किया।
इसके अतिरिक्त शंकर त्रिशूल, जटाधारी साधु कलश, शंख बजाते हुए श्रद्धालु व नागा साधु, गंगा किनारे स्नान करते हुए महिला-पुरुष तथा विशेष रूप से किन्नरों के अखाड़े का गहनता के साथ चित्रांकन किया गया। जिसमें किन्नरों के समूह को भक्ति के रंग में प्रमुखता के साथ दर्शाया।
सांसद राजकुमार सागवान ने कहा कि ललित कला विभाग द्वारा कला प्रदर्शनी में भारतीय जन-मानस की आस्था और विश्वास को जिस तरीके से चित्रों में उतारा गया है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।अति विशिष्ट अतिथि कुलसचिव धीरेंद्र वर्मा ने कलाकारों को कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी अतिथियों द्वारा विद्यार्थी कलाकारों को पुरस्कार प्रदान व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।कार्यक्रम संयोजिका प्रो. अलका तिवारी ने बताया कि महाकुंभ पर्व के अवसर पर ललित कला विभाग द्वारा सात दिवसीय कला कुंभ कार्यशाला का आयोजन दिनांक 13 जनवरी से 19 जनवरी तक किया गया। जिसमें विभिन्न राज्यों दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड ,पंजाब ,राजस्थान व हिमाचल के कलाकारों ने कुंभ के दृश्यों पर आधारित चित्र बनाए।जिनका प्रदर्शन आज कला प्रदर्शनी में किया गया। जल रंग, तैल रंग, डिजिटल पेंटिंग पोस्टर, 3D पेंटिंग तथा फैब्रिक पेंटिंग आदि माध्यमों में कुंभ का चित्रण कलाकारों ने किया।डाॅ. प्रदीप चौधरी ने अतिथियों का सम्मान किया। राहुल, पीयूष, रिद्धिमा और श्रेया के चित्रों की सभी ने प्रशंसा की। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. भूपेंद्र राणा, प्रो. जेए सिद्की, प्रो. केके शर्मा, प्रो. बिंदु शर्मा, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ. प्रवीण पवार प्रेस प्रवक्ता, डॉ. रीता सिंह, प्रो. मनोज कुमार, डाॅ. पूर्णिमा वशिष्ठ, डाॅ. शालिनी धामा, संजय कुमार, आकाश आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment