6 वाहनों के साथ वाहन चोर दबोचा
एनसीआर से चाेरी को वेस्ट यूपी में बेचता था
मेरठ।मेरठ में भावनपुर थाना पुलिस और स्वाट पुलिस ने मिलकर शातिर वाहन वोर अयाज को अरेस्ट किया है। जो गाजियाबाद, मोदीनगर, हापुड़ से बाइकें चुराकर उसे मेरठ सहित पश्चिमी यूपी के आसपास के जिलों मे ंसप्लाई करता था।
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अयाज सोतींगज का रहने वाला है। कुल 40 साल की उम्र है। लेकिन ये वाहन चोरी करने में माहिर है। अस्पतालों, बैंकों के सामने से अक्सर बाइकें चुराकर बेच देता है। काफी समय से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। आरोपी के पास 6 वाहन भी मिले हैं। जो चोरी के हैं। वहीं अयाज का दूसरा साथी अभी फरार चल रहा है। उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।अयाज के पास पुलिस को काले रंग की बिना नंबर प्लेट की स्कूटी, स्पलैंडर बाइक, अपाचे बाइक, रॉयल इनफील्ड, 2 एफजेड, एक अन्य बाइक मिली है। सभी बिना नंबर प्लेट के वाहन हैं।आरोपी अयाज पर मेरठ के थाना लालकुर्ती, नौचंदी, मेडिकल, रोहटा और सदर थाने में तमाम मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही हापुड़ और गाजियाबाद के मोदीनगर थाने में भी मुकदमे हैं। आरोपी पर कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं।
No comments:
Post a Comment