एसजी कंपनी के 71 डुप्प्लीकेट किक्रेट बैग बरामद
ब्रांड प्रोटेक्टर्स इंडिया कंपनी और लालकुर्ती पुलिस ने मारा छापा
मेरठ।ब्रांड प्रोटेक्टर्स इंडिया गुड़गांव और लालकुर्ती पुलिस ने मेरठ में एएस स्पोर्ट्स की फैक्ट्री पर छापा मारा। वहां से एसजी क्रिकेट ब्रांड के डुप्लीकेट क्रिकेट किट बैग पुलिस ने बरामद किए हैं। छापामारी के दौरान एएस स्पोर्ट्स के मालिक आस मोहम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ब्रांड प्रोटेक्टर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि एएस स्पोर्ट्स अलग-अलग राज्यों में लोगों को डुप्लीकेट एसजी क्रिकेट किट बैग बनाकर बेच रहा था। एसजी कंपनी की तरफ से इसको लेकर शिकायत की गई थी। शिकायत मिलने पर टीम एक महीने से इस मामले में जांच कर रही थी। सोमवार शाम को टीम ने लालकुर्ती क्षेत्र में पुलिस के साथ लालकुर्ती बड़ी मस्जिद के पास दुकान पर छापा मारकर डुप्लीकेट सामान बरामद कर लिया। मौके से स्पोर्ट्स कंपनी एसजी के 71 डुप्लीकेट बैग बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपी आस मोहम्मद से पूछताछ कर रही है।
No comments:
Post a Comment