गणतंत्र दिवस पर कुष्ठ आश्रम के विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

मेरठ। गणतंत्र दिवस पर क्लब-60 ने घोसीपुर स्थित कुष्ठआश्रम में ध्वजारोहण एवं वहां के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।   क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि वंचितों हेतु संचालित शिक्षासेतु के माध्यम से पढ़ेगा भारत तो बढ़ेगा भारत अभियान में साधनहीन छात्रों की सहायता की जा रही है। 

इसके तहत कुष्ठ आश्रम वासी कक्षा दो से बी. काम. तक के विद्यार्थियों को कापी,किताबें,पैन, पेंसिल,रजिस्टर,ज्योमेट्री बाक्स,ड्राइंगशीट,कलर्स, स्कूल बैग्स,ड्रेस,फीस व गीता दैनंदिनी वितरित की गई।इस सहायता के बदले वहां के 12 बड़े बच्चे छोटे 24 बच्चों को रोज 1 घन्टा पढ़ाएंगे। शिक्षासेतु से कुल पंजीकृत 121 अभाव ग्रस्त मेधावियों की पढ़ाई में मदद दी जा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुन्ना कुमार ने व संचालन हरि विश्नोई ने किया। आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे विद्यार्थी शिक्षा में मदद लेने हेतु अंक पत्र सहित अपना आवेदन रविवार 2 फरवरी को प्रात: 8 बजे शास्त्रीनगर के एच ब्लॉक में टैगोर पार्क स्थित क्लब-60 के कार्यालय में दे सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts