…तो गठबंधन खत्म कर देना चाहिएः उमर अब्दुल्ला

नई दिल्ली (एजेंसी)।जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को यह पता लगाना चाहिए कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा से कैसे लड़ा जाए। उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस के मुकाबले आप को अधिक समर्थन देने वाले भारत गठबंधन के बारे में एक सवाल पर संवाददाताओं से कहा कि अभी, मैं इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। क्योंकि हमारा दिल्ली विधानसभा चुनावों से कोई संबंध नहीं है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और वहां की राजनीतिक पार्टियों को यह तय करना चाहिए कि सबको साथ भाजपा से बेहतर तरीके से कैसे लड़ा जाए।
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज यानी गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्ष गठबंधन के नेतृत्व या एजेंडे के बारे में कोई भी क्लीयरटी नहीं है। यदि विपक्षी गुट का गठबंधन इस वर्ष के शुरू में संसदीय चुनाव के लिए किया गया था तो उसे अब अवश्य ही भंग (खत्म) कर दिया जाना चाहिए।
दिल्ली चुनाव और भारत गठबंधन पर एक सवाल के जवाब में अब्दुल्ला ने समाचार एजेंसी से कहा कि जहां तक गठबंधन की बात है, गठबंधन हर चीज में होता है और यह सिर्फ चुनाव लड़ने तक सीमित नहीं है। गठबंधन देश को मजबूत करने और हमारे देश से इस नफरत को दूर करने के लिए है। जो लोग सोचते हैं कि यह सिर्फ संसदीय चुनावों के लिए था, उन्हें इस गलतफहमी से बाहर आना चाहिए। हालांकि मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि दिल्ली चुनाव से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। आप, कांग्रेस और अन्य पार्टियों को यह तय करना होगा कि भाजपा का मुकाबला कैसे किया जाए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts