नये रूप में दिखाई देगा मेरठ का कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम
मेरठ। प्रदेश के सबसे बड़े कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम के दिन संवरने वाले है। 7.25 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम का नवीनीकरण किया जाएगा। स्टेडियम का मुख्य द्वार नये रूप में दिखाई देगा वही अब दर्शकों की सुविधा के लिए स्टेडियम में दर्शकों को बैठने वाले स्टैड पर शेड से कवर किया जाएगा।
आरएसओ अनिमेष सक्सेना ने बताया में स्टेडियम के नवीकरण की बात लंबे समय से चल रही थी। इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। जिस पर शासन की ओर से 725.14 करोड़ का बजट सौंदर्यीकरण के लिए पास कर दिया है। मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता पवन भार्गव द्वारा बनाए गये स्टीमेट में 37.69 लाख रुपये से स्टेडियम का नया मुख्य द्वार बनाया जाएगा। मुख्य द्वार पर ही गार्ड रूप भी बनाया जाएगा। स्टेडियम के अंदर शूटिंग रेंज के पास स्थित जर्जर अवस्था में पहुंच चुके होस्टल को 53.24 लाख रुपये की लागत से नया रूप दिया जाएगा। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम के अंदर बने स्टेज को नया रूप दिया जाएगा। इस पर 16.99 लाख रुपये खर्च होगे। 90.46 लाख रुपये से स्टेडियम के अंदर बने जिमनास्टिक हाल को नये सिरे संवारा जाएगा। वर्तमान समय में उसकी हालत काफी खस्ता हो चुकी है। 14.18 लाख रुपये से आर्चरी मैदान को नया रूप दिया जाएगा। अभी तक खिलाड़ी स्विमिंग पूल के पास प्रैक्टिस करते है। सबसे बड़ी बात यह है। प्रदेश के स्टेडियम की तरह कैलाश प्रकाश के पवेलियन में शेड लगाने के साथ टूट स्टैड को नया रूप दिया जाएगा। अब दर्शक शेड में आसानी से बैठ सकेंगे। लंबे समय से इसकी मांग की जा रही है। इसके लिए 499.65 लाख रुपये खर्च होंगे। 12.93 लाख रुपये से स्टेडियम के अंदर सौलर लाईन व पोल लगाए जाएंगे। जिससे रात के समय खिलाड़ी आसानी से प्रैक्टिस कर सकेंगे। यानी इस साल के अंत में स्टेडियम का नक्शा कुछ बदला- बदला सा दिखाई देने वाला है।
आरएसओ ने अनिमेष सक्सेना ने बताया में बजट गत 27 दिसम्बर को पास हो गया है। कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी है। इसका निर्माण मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा इस सप्ताह आरंभ हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment