हादसे में घायल भावनपुर थाने की पुलिस कर्मी की पिस्टल गायब
रात भर पुलिस पिस्टल को तलाश करने में जुटी रही
मेरठ।भावनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के सिपाही का बीती देर रात एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट आईआईएमटी बाग के पास हुआ था। एक्सीडेंट में सिपाही घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए आईआइर्एमटी लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया। ड्यूटी खत्म कर बृहस्पतिवार रात वो घर लौट रहा था। उसी वक्त एक्सीडेंट हुआ और पिस्टल गुम हो गई। पिस्टल गायब की सूचना पर एसपी देहात समेत थाना पुलिस रात भर पिस्टल को तलाश करने में जुटी रही।
मेरठ भावनपुर थाना क्षेत्र के एमडीए बाग के पास में देर रात्रि उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात नीरज सैनी अपनी ड्यूटी करके वापस अपने कमरे पर गंगानगर जा रहे थे तभी उसी बीच अचानक उनके सामने एक घोड़ा आ गया। जिस्से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि घोड़े की मौत हो गई। सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको आनन फ़ानन में नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक्सीडेंट में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया सिपाही मेरठ के एक शराब कारोबारी सतीश तेवतिया का गनर है।
सिपाही की पिस्टल गुम होना बताया जा रहा है पिस्टल गुम होने की सूचना पर मौके पर एसपी देहात , सीओ सदर देहात , सर्विलांस टीम व गंगानगर , भावनपुर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
वहीं एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि एक्सीडेंट में सिपाही की पिस्टल गुम होना संज्ञान में आया आस पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं और पुलिस की टीम लगा दी गई है।
No comments:
Post a Comment