नोएडा के असि. प्रोफेसर की विवि के कर्मचारियों ने हेलमेट से की पिटाई
पैसा मांगने का विरोध करने पर विवि के कर्मचारियों ने दिया घटना को अंजाम
मेडिकल थाने में नोएडा के असि.प्रोफेसर ने एक नामजद करते कई के खिलाफ रिपोट दर्ज करायी
मेरठ।चौधरी चरण विवि में नाेएडा के लॉ कॉलेज आए एक असि. प्रोफेसर के विवि के कर्मचारियों ने हेलमेल व लातघुसों से पिटाई कर दी। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना गत 25 जनवरी की बताई जा रही है। असि.प्रोफेसर ने मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
पूरा मामला शनिवार यानी 25 जनवरी सीसीएसयू कैंपस का है। यूनिवर्सिटी में ग्रेटर नोएडा के सेंट थॉमस लॉ कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर शैलेंद्र प्रसाद गौडियाल पहुंचे थे। प्रोफेसर का कहना है कि वो हमेशा की तरफ 25 जनवरी को भी यूनिवर्सिटी में कॉलेज के छात्रों की मार्कशीट से जुड़ी जानकारी लेने आए थे कि इतने दिनो से स्टूडेंट्स की मार्कशीट नहीं आ रही है, रीजन क्या है।प्रोफेसर ने पुलिस को बताया- रिजल्ट के बारे में जानकारी लेने पर वहां छात्र सहायता केंद्र कार्यालय में बैठा कर्मचारी संजय तोमर और अन्य कर्मचारी गाली गलौज करने लगे। उन्होंने कहा- मार्कशीट को लेकर कर्मचारी रुपए भी मांग रहे थे। वहां के कर्मचारी संजय तोमर के मुंह से शराब की बदबू भी आ रही थी।उनकी बदतमीजी और रिश्वत का विरोध किया। कहा- मैं रुपए नहीं दूंगा। तो कर्मचारियों ने कहा- तब तो रिजल्ट आपको मिल चुका। आप इंतजार करते रहिए और जाइए। कहा- मुझे पूरी जानकारी चाहिए तो कर्मचारियों ने मुझे धक्का देकर बाहर निकाल दिया।
प्रोफेसर ने बताया- जब मैं बाहर खड़ा होकर विरोध करने लगा तो ये लोग फिर बाहर आ गए। बोले- भाग जाओ। इसके बाद वहां के कर्मचारी ने धक्का देकर गिरा दिया। और हेलमेट से मारने लगे। सड़क पर मैं गिर गया तो लात-घूंसों से भी पीटा। वह विरोध करता तो ये लोग मुझे और मारते थे। मारपीट में मेरे सिर, हाथ और सीने में चोट लगी है। ये लोग पीटते हुए मुझे बाहर निकालते रहे। पीड़ित प्रोफेसर शैलेंद्र प्रसाद ने जो हरिनगर श्रृद्धापुरी कंकरखेड़ा के रहने वाले हैं। उन्होंने मेडिकल थाने में तहरीर भी दी।प्रोफेसर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कर्मचारी संजय तोमर और अज्ञात में अन्य कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment