लव मैरिज से नाराज घर वालों ने बेटी-दामाद को पीटा,पुलिस से मांगी सुरक्षा
मेरठ। मवाना में एक युवक को लवमैरिज करना भारी पड़ गया है। लवमैरिज से नाराज चाचा व उसके पुत्रा ने दामाद व बेटी को जमकर पीटा। दोनो को जान से मारने की धमकी दी। बुधवार को पति पत्नी एसएसपी कार्यालय पहुंच कर न्याय कर गुहार लगाते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी है।
पीड़िता काजल ने बताया उसके चाचा के बेटे और उसके दोस्तों ने मिलकर उन पर चार जनवरी की रात को दस बजे हमला किया। मैंने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर लव मैरिज की है। इसलिए मेरे घरवाले इससे खुश नहीं है। वो हमें मारना चाहते हैं। उस रात भी वो लोग हमारी हत्या के इरादे से मेरे घर में घुसे और हमसे मारपीट कर दी।सागर ने बताया उन लोगों ने मेरी गर्भवती पत्नी को इतना पीटा कि उसके बच्चे में भी दिक्कत आ गई है। आरोप लगाया कि पुलिस हमारा मेडिकल नहीं करा रही और कार्यवाही भी नहीं कर रही है। उन आरोपियों ने मेरे ऊपर चाकू से हमला किया और मेरे काफी चोट भी आई हैं।उसने बताया में थाने में आकाश, मुकुल, अनजु, अंकुर, रामनिवास और बच्चू के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment