घर के अंदर बेटी के सामने मां की माथे में गोली मारकर हत्या
बाइक सवार नकाबपोश ने दिया वारदात को अंजाम
गोली मारी फिर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार
मेरठ। थाना कंकरखेडा क्षेत्र के नारायाणा गार्डन में एक बेटी के सामने घर में घुसकर आए नकाबपोश बदमाशों ने उसकी मां की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश ने गोली मारने के बाद चाकूओं से महिला के शरीर पर प्रहार किए। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार होने में कामयाब हो गये। घटना के बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। शुरूआती जांच में पैसा के लेनेदेन का विवाद प्रकाश में आया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतका प्रधान भी रह चुकी थी।
जानी के गांव भोला निवासी सोहनवीरी पत्नी यशपाल पूर्व प्रधान थी। 3 दिन पहले वह अपनी बेटी निशा के घर कंकरखेडा स्थित नारायण गार्डन में रहने के लिए आई थीं। सोहनवीरी के एक बेटा निशांत भी था, जिसकी 3 साल पहले मौत हो चुकी है।करीब 4 साल पहले बेटे निशांत ने ऋषिकेश से डेढ़ करोड़ रुपए का स्क्रैप खरीदा था। इस स्क्रैप को लेकर तभी से उसका उत्तराखंड के कुछ लोगों से विवाद चलने लगा था। दरअसल, निशांत ने पैसा पूरा दे दिया था, लेकिन उसे माल नहीं दिया गया था।
बुधवार कोदो आरोपी नकाब बांधकर बाइक से आए। अंदर घुसे और दूसरी मंजिल पर पहुंचे। उन्होंने महिला के माथे पर गोली मारी, फिर चाकू से गोद डाला। महिला की बेटी और नातियां बचने के लिए बाहर भागीं। चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी भी आ गए और महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर के सदस्यों से हत्यारोपियों के हुलिए के बारे में पूछा।वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला।
बेटी निशा ने बताया मेरे सामने मां को गोली मार दी गई। इसके बाद चाकू से गोद दिया। मेरे भाई का उत्तराखंड के रहने वाले सौदान, आदर्श गुप्ता और जितेंद्र गुप्ता का डेढ़ करोड़ का विवाद चल रहा था। भाई की मौत के बाद मां रुपए वापस लेने के लिए कोर्ट में केस लड़ रही थी। इस वजह से उन लोगों ने मेरी मां को मार डाला।
No comments:
Post a Comment