स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान आगाज 

सीएमओ ने अभियान को दिखाई हरी झंडी 

30 जनवरीसे 13 फरवरी  तक चलेगा पखवाड़ा 

 मेरठ। गुरूवार को जनपद मेरठ में राष्ट्रीय कुष्ठ  उन्मूलन कार्यक्रम के  अंर्तगत  राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता आगाज हो गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अशोक कटारिया ने सीएमओ कार्यालय परिसर में पखवाडे का हरी झंडी दिखाकर टीमों को रवाना किया। अभियान आगामी 13 फरवरी तक चलाया जाएगा। 

  इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अशोक कटारिया द्वारा "आइए मिलकर जागरूकता फैलाऐं, भ्रांतियों को दूर भगाये, कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे छूट न जाये" की शपथ दिलायी गयी तथा सभी को कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति के प्रति भेदभाव को समाप्त करने व कुष्ठ रोग के प्रति कलंक को मिटा कर उनको समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए अपना पूर्ण योगदान देने को कहा गया। तथा कुष्ठ के प्रचार के लिए ई-रिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी डा. राजबाला तोमर, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महेश चन्द्रा, उप जिला कुष्ठ अधिकारी डा. प्रताप खोखर व अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। 

 कैसे करे कुष्ठ रोग की पहचान 

 शरीर की चमडी पर हल्के रंग का समतल या उभरा हुआ दाग

 दाग पर सुन्नपन होना 

दाग चकता जिसमें पसीना न आता हो 

हाथ पैर की नसो में माेटापा सूजन तथा झनझनाहट 

हाथ व पैर के तवलों में सुन्नपन

हाथ पैर में अपने आप छालों का पड़ना 

चेहरे ,शरीर व कान पर गांठ पड़ना 

घाव जो उपचार के बाद भी ठीक न हाे

हाथ्र  पैर पूरी क्षमता से काम न करे 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts