प्लास्टिक दाने की फैक्ट्री में भीषण आग

 लाखों का माल जलकर हुआ राख 

मुजफ्फरनगर।मजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के लछेड़ा मार्ग पर स्थित बालियान इंटरप्राइजेज नामक प्लास्टिक दाने की फैक्ट्री में सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि इलाके में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री से उठते धुएं के गुबार दूर-दूर तक दिखाई दिए।

जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री में आग सुबह करीब 8 बजे लगी। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक का कच्चा माल और तैयार दाने रखे थे, जो आग लगने के बाद तेजी से जलने लगे। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, इस आग में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री के अंदर रखे ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग बुझाने में काफी मुश्किलें आईं। फायर ब्रिगेड अधिकारियों के मुताबिक, अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो आसपास के क्षेत्र में आग फैलने का खतरा था।

फैक्ट्री मालिक और कर्मचारियों का कहना है कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ होगा। घटना के समय फैक्ट्री में कुछ कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन सभी समय रहते बाहर निकलने में कामयाब रहे।

घटना की गंभीरता को देखते हुए मंसूरपुर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है और फैक्ट्री प्रबंधन से इस संबंध में जानकारी ली जा रही है।इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, जिसकी वजह से आग ने इतना बड़ा रूप ले लिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts