लखनऊ में सीएमएस के छात्र ने फांसी लगा कर दी जान
न्यू ईयर पार्टी के लिए मम्मी से 4 हजार रुपए मांगे थे
लखनऊ।लखनऊ में सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के 8वीं के छात्र ने सुसाइड कर लिया है। 14 साल के छात्र ने न्यू ईयर पार्टी मनाने और नए कपड़ों के लिए मम्मी से 4 हजार रुपए मांगे थे। लेकिन मां ने 1500 रुपए दिए, जिससे नाराज होकर बेटे ने फांसी लगा ली। घटना मानक नगर के आरडीएसओ परिसर की है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
छात्र पुनीत के पिता उमेश कुमार रेलवे में सेक्शन इंजीनियर हैं। पिता ने बताया मंगलवार सुबह ऑफिस के लिए निकले थे। घर में पत्नी, बेटी और छोटा बेटा पुनीत थे। पुनीत न्यू ईयर की पार्टी और नए कपड़ों के लिए 4 हजार रुपए मांग रहा था। पत्नी ने 1500 देने की बात कही। इस पर पुनीत नाराज होकर अपने कमरे में चला गया।पिता उमेश कुमार ने बताया काफी देर तक जब पुनीत रूम से बाहर नहीं निकला तो पत्नी-बेटी समझाने गए, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक खटखटाने पर नहीं खुला तो दरवाजा तोड़कर अंदर गए। देखा तो पुनीत फांसी पर लटका था। उसने बहन के दुपट्टे से फंदा बनाया और पंखे से लटक गया।पुनीत को लटका देखकर मां की चीख निकल गई। शोर सुनकर पड़ोसी पहुंच गए। आनन-फानन में उसे लोक बंधु अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पिता ने बताया उनके दो बेटे हैं। पुनीत दो भाई और एक बहन के बीच सबसे छोटा था। बड़ा बेटा सुमित कोटा में रहकर तैयारी कर रहा है। किसी को इस बात की भनक नहीं थी कि पुनीत ऐसा कदम उठा लेगा। मौत के बाद से ही पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही है।
इंस्पेक्टर मानक नगर ने बताया- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। उमेश का परिवार फिलहाल मानक नगर के रेलवे परिसर में रहते हैं। लेकिन वे मूलरुप बिहार के भागलपुर के रहने वाले हैं।
No comments:
Post a Comment