सुभारती अस्पताल ने ग्राम लोईया में लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
मेरठ। छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल द्वारा ग्राम लोईया स्थित वीर सावरकर सुभारती अस्पताल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आंख, महिला, बाल व दंत रोग के चिकित्सकों ने मरीज़ों की जांच की।
शिविर का उद्घाटन पूर्व गन्ना समिति के चैयरमेन रामपाल सिंह, विवेक सोम, बलकार सिंह एवं सुभारती ग्रामीण स्कूल एवं स्वास्थ्य केन्द्र के निदेशक दीपक गुप्ता ने किया।
पूर्व गन्ना समिति के चैयरमेन रामपाल सिंह ने कहा कि सर्दी के मौसम में सुभारती अस्पताल द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की जनता के लिए लगाया गया स्वास्थ्य शिविर सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है, और जिस प्रकार सुभारती समूह प्रमुखता से शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, यह सभी के लिए प्रेरणादायक है।
सुभारती ग्रामीण स्कूल एवं स्वास्थ्य केन्द्र के निदेशक दीपक गुप्ता ने बताया कि तेज़ सर्दी के कारण ग्रामीण क्षेत्र में गरीब व ज़रूरत मरीज़ों के लिए शिविर का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि सुभारती अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ.कृष्णा मूर्ति के नेतृत्व में विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं के साथ अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने मरीज का इलाज सेवा भाव से किया है।
उन्होंने कहा कि गरीब व बेसहारा लोगों की मदद करना सुभारती समूह के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण जी के संस्कार है। इसी प्रेरणा के साथ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 123 मरीज़ों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाइयां वितरित की गई है। वीर सावरकर सुभारती अस्पताल ग्राम लोईया में प्रतिदिन डॉक्टरों की ओपीडी होती है। दंत चिकित्सक, स्त्री प्रसूति, जनरल मेडिसिन के विशेषज्ञ एवं जांच की सुविधा भी उपलब्ध है, जो ग्रामणी क्षेत्र की जनता को चिकित्सीय सेवाओं से लाभान्वित कर रहे है।
शिविर में डॉ प्रीति गुप्ता, डॉ अनमोल चौहान, डॉ अंकिता, डॉ आयुष, स्टाफ नर्स संजू, पीआरओ पवन आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment