हाईवे पर थार की छत पर बैठकर किया स्टंट

 करनाल हाईवे का मामला, भैंसा-बुग्गी की भी हो रही दौड़

मेरठ। जिले में थार की छत पर बैठकर स्टंट करने का वीडियो सामने आया है। मेरठ-करनाल हाईवे पर एक लाल रंग की थार की छत पर बैठकर युवक स्टंट कर रहे हैं। कार के बराबर में भैंसा-बुग्गी की दौड़ भी हो रही है। सोशल मीडिया पर किसी ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा है कि ऐसे लोगों की वजह से सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पूरा मामला मेरठ-करनाल हाईवे पर सरूरपुर थाना क्षेत्र में भूनी गांव के पास का बताया जा रहा है। थार की छत पर युवक बैठे हैं और बराबर में भैंसा-बुग्गी की दौड़ भी लग रही है। इससे दूसरे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। किसी ने इसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी। सोशल मीडिया पर लिखा कि ऐसा करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करे। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है, ये कहां की है, कब की है। जांच के बाद माामले में कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी थार पर स्टंटबाजी के कई वीडियो सामने आ चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts