पुरानी रंजिश को लेकर विशेष समुदाय के दबंगों ने युवक पर जानलेवा हमला
मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र में एक साल पुरानी रंजिश को लेकर विशेष समुदाय के दबंगों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। दबंगों ने उसकी स्कूटी तोड़ दी। दबंगों से युवक की एक साल पहले भगत सिंह मार्केट में स्कूटी खड़ी करने को लेकर कहांसुनी हुई थी। तभी से दबंग उससे रंजिश रख रहे थे।
कोतवाली थाना क्षेत्र की भगत सिंह मार्केट निवासी मनीष सक्सेना का जैदी फॉर्म निवासी सुहैल से एक साल पहले भगत सिंह मार्केट में स्कूटी खड़ी करने को लेकर मामूली विवाद हो गया था। आरोपी सुहेल तभी से मनीष से रंजिश रखता है। शुक्रवार देर रात मनीष अपने साथी के साथ अपनी स्कूटी पर नौचंदी थाना क्षेत्र के जैदी फॉर्म किसी काम से गया था तभी उसे सुहेल ने देख लिया। आरोपी सुहेल ने अपने साथियों फैजान, शाहबाज और आधा दर्जन अन्य के साथ मिलकर मनीष पर हमला बोल दिया।हमले में मनीष और उसका साथी घायल हो गए। दोनों दोस्त किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर भागे तो आरोपियों ने उनकी स्कूटी में तोड़फोड़ कर दी। मनीष ने घटना की जानकारी अपने भाई युवराज को दी।युवराज थाने पहुंचा और पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी।
No comments:
Post a Comment